नारायणपुर: नारायणपुर सायबर पुलिस की पहल: 7 लाख 20 हजार से अधिक मूल्य के 45 गुम मोबाइल स्वामियों को लौटाए, चेहरे पर लौटी मुस्कान
नारायणपुर जिले की सायबर पुलिस टीम ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए “मोबाइल वापसी अभियान” चलाया। इस विशेष अभियान के तहत जिले में गुम हुए 45 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को सौंपे गए। बरामद मोबाइल की कुल कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये से अधिक आंकी गई है।