बालोद: बालोद जिले में देशी-विदेशी मदिरा अहाता अनुज्ञप्तियों के लिए ऑनलाइन निविदा प्रारंभ
Balod, Balod | Sep 18, 2025 समाचार जिले में देशी-विदेशी मदिरा अहाता अनुज्ञप्तियों हेतु आॅनलाईन निविदा प्रारंभ बालोद, 18 सितंबर 2025 जिले की वर्ष 2025-26 की शेष अवधि एवं 2026-27 के लिये व्यवस्थापन से शेष रहे देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के देशी कम्पोजिट मदिरा अहाता बालोद से सी.एस.-2 (ग-कम्पोजिट अहाता) की अनुज्ञप्ति के लिये ऑनलाईन निविदा आंमत्रित की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी