पेटलावद: लायंस क्लब सेंट्रल ने पेटलावद में जरूरतमंदों को 251 'हैप्पी दीपावली किट' बांटी
19 अक्टूम्बर को शाम 5 बजे दीपावली पर्व को लेकर लायंस क्लब सेंट्रल द्वारा जरूरतमंदो को कुल लगभग 251 हैप्पी किटों का वितरण पेटलावद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में किया। प्रत्येक किट में दीपावली मनाने के लिए आवश्यक सामग्री शामिल की गई है। जिसमें मिठाई, पटाखे, नमकीन, मिट्टी के दीपक आदि शामिल है। कार्यक्रम में अथिति पेटलावद एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति सबनानी रही।