बड़वानी: बेमौसम बारिश से नर्मदा परिक्रमा के पैदल यात्री परेशान, कच्चे रास्तों पर चलना मुश्किल
बड़वानी महाराष्ट्र राज्य के नर्मदा परिक्रमावासी ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अपनी नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरू कर रविवार दोपहर 1 बजे के दरमियान बड़वानी जिले के अंजड बड़वानी क्षेत्र में पहुंचे नर्मदा परिक्रमा पर निकले महाराष्ट्र राज्य के यात्रीगण ने बताया कि इस समुह में कुछ लोगों की दुसरी तो किसी की पहली ओर कोई पहली बार यात्रा पर निकले हैं।