मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़जंक्शन के आर एन टैगोर स्कूल में 69वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारंभ
मारवाड़ जंक्शन आर एन टैगोर स्कूल पर 69वी जिला स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आज ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराज प्रजापत एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्वजा रोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की, जिले भर की 60टीम 17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र एवं छात्रा वर्ग में टीमे हिस्सा ले रही खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा।