राजगढ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान NH 52 पर स्थित चूरू बायपास सडक़ पर एक ट्रक को जप्त कर 19.750KG अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में रुई कपास भरी हुई थी। पुलिस ने सतपाल पुत्र रामस्वरूप, ओढ़ राजपूत 45 वर्ष, निवासी वार्ड न16, मलकाना पट्टी मोहल्ला, समाना, थाना समाना सिटी, जिला पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया है