घुमारवीं: भगेड़ क्षेत्र में एक ख़तरनाक बैल पिछले कुछ दिनों से हुड़दंग मचा रहा था, पकड़ा गया व्यक्ति
भगेड़ क्षेत्र में एक ख़तरनाक बैल पिछले कुछ दिनों से हुड़दंग मचा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, उस बैल में शुरुआती तौर पर पागलपन जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे — वह लोगों पर हमला कर रहा था और कई को घायल भी कर चुका था। गोवंश सेवक सुनील शर्मा ने बताया कि यह बैल इलाके में आतंक का कारण बना हुआ था।