मोहमदगंज प्रखंड क्षेत्र में स्थित भीम चूल्हा ओर भीम बराज इन दिनों पर्यटकों का पहला पसंद बन गया है , भीम चूल्हा ओर भीम बराज घूमने के लिए प्रत्येक दिन हजारों पर्यटक भीम चूल्हा पहुंच रहें हैं , कुछ वरिष्ठ पर्यटकों ने बताया कि सरकार के द्वारा भीम चूल्हा को विकसित कर ओर आकर्षक बना दिया गया है जिससे प्रत्येक दिन हजारों पर्यटक पहुंचकर आनंद ले रहें हैं ,