इकौना: गिलौला में फुटवियर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू
गिलौला कस्बे में मंगलवार रात्रि शॉर्ट सर्किट से एक फुटवियर की दुकान में अचानक आग लग गई। वहीं मौके पर आग लगने से अफरा तफरी मच गई।स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत कर आग बुझा लिया, लेकिन इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा। महीने भर पूर्व कॉस्मेटिक की दुकान में भी आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था। आगजनी मंगलवार रात्रि हुई जानकारी आज हुई।