सीकर: सांगलिया गांव में ट्रैक्टर समेत पानी के पौंड में गिरा किसान, किसान की हुई मौत
Sikar, Sikar | Nov 4, 2025 सांगलिया गांव में ट्रैक्टर समेत एक किसान के पानी के पौंड में गिरने मोत हो गई।मंगलवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार किसान चेनाराम अपने खेत में कृषि कार्य कर रहा था इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर समेत वह पानी के पौंड में गिर गया इसके बाद परिजनों ने पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम को भी मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मृतक के शव को निकाला।