मेहनगर: तरवां क्षेत्र में दो किन्नर समुदायों के बीच क्षेत्र बंटवारे के विवाद का मामला सामने आया, लोगों में बना चर्चा का विषय
आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र में दो किन्नर समुदायों के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद का मामला सामने आया है । जिससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है । सुल्तानपुर बरहता के रहने वाले त्रिभुवन राम उर्फ चंचल किन्नर ने रूबी किन्नर पर गंभीर आरोप लगाए हैं । आरोप है कि क्षेत्र के बंटवारे को लेकर तरवां थाने के माध्यम से पूर्व में लिखित समझौता हुआ था ।