तिलोई: फुरसतगंज दशहरे पर युवा रावण दहन मेले में खूब बिकी मिठाई
Tiloi, Amethi | Oct 2, 2025 गुरुवार शाम करीब 6 बजे खालिसपुर ग्राम पंचायत के पूरे लाला गांव में दशहरे पर लगे पारंपरिक मेले में भारी भीड़ उमड़ी। रावण वध व राम-लक्ष्मण-सीता की झांकी निकाली गई और मेले में लोगों ने जमकर करी खरीदारी।