लखनऊ के अमीनाबाद थाने क्षेत्र से चोरी हुई एक स्कूटी को पांच साल बाद पुलिस ने म्योरपुर से बरामद किया है। स्कूटी का चालान हुआ तो वाहन स्वामी के नंबर पर मैसेज पहुंचा। इसके बाद चोरी गए वाहन की खोज शुरू हुई। यातायात और म्याेरपुर पुलिस स्कूटी को म्योरपुर थाने लाकर खड़ा करा दिया गया है।