यंग स्पीकर्स क्लब ने NSS के सहयोग से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया, रंजना बनीं फर्स्ट
Shillai, Sirmaur | Sep 14, 2025
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के यंग स्पीकर्स क्लब ने रविवार को 10 बजे राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से राष्ट्रीय हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर 'नैतिक मूल्यों से बिछड़ता युवा' नामक विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया,भाषण प्रतियोगिता में बी• ए• तृतीय वर्ष की छात्रा रंजना ने प्रथम स्थान और सुहानी भंडारी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बी• ए•