मंझनपुर: ओसा मंडी के पास डंपर ने कुचले नर्सरी के पौधे, ड्राइवर की नींद आने से हुआ हादसा, मालिक बाल-बाल बचा
ओसा मंडी के पास एक नर्सरी में बड़ा हादसा हो गया। नींद में चला रहे एक डंपर ड्राइवर ने नर्सरी में घुसकर सैकड़ों पौधों को कुचल दिया। इस घटना में नर्सरी मालिक प्रकाश सिंह बाल-बाल बच गए। यह घटना बुधवार और गुरुवार रात करीब 1 बजे हुई, जब एक डंपर करारी से सिराथू की ओर जा रहा था। ओसा मंडी के पास पहुंचते ही ड्राइवर को नींद आ गई थी।