राजातालाब: वाराणसी के बेनीपुर गांव में राज्य स्तरीय जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी के बेनीपुर गांव में रविवार शाम 5 बजे एक विशाल जोड़ी गदा दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें मिर्जापुर, चंदौली और बनारस सहित विभिन्न जिलों के अखाड़ों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। सबलपुर अखाड़े के 65 वर्षीय गदा सम्राट जोखू पहलवान ने 55 किलो वजन की गदा को एक हाथ से 20 बार घुमाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।