शेरगढ़: कुई इंदा में सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र के 80 शहीद परिवारो को सम्मानित किया गया
शहीद वेलफेयर संस्था की तरफ से रविवार को शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुई इंदा गांव मे स्थित वीर शहीद अचल सिंह इंदा स्मारक पर समारोह का आयोजन कर 80 शहीद परिवारों एवं वीरांगनाओं को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया । समारोह के दौरान मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री प्रेम सिंह बाजौर रहे, शहीद परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।