भीरा गांव के किसानों ने जिलाधिकारी से स्केप की सफाई को लेकर प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्या बताई
Raebareli, Raebareli | Nov 28, 2025
28 नवंबर शुक्रवार दोपहर 2 बजे भीरा गांव के किसानों ने एक बड़ी समस्या की शिकायत जिलाधिकारी से की है। किसानों के मुताबिक शारदा नहर से निकली हुई स्केप, के कारण जल भराव की स्थिति होने से निचले हिस्से मे सैकड़ो बीघे फसल जल मग्न हो जाती है।जिससे फसल बर्बाद हो जा रही है। गेहूं की बुवाई के पहले ही खेतों मे जल भराव की स्थिति बनी हुई है। सफाई करने की मांग की गई है।