खंडवा: ₹85 हजार लगाकर भी प्याज खेत में जोतने को मजबूर किसान, आंखों में आंसू लेकर लौटे
खंडवा में प्याज किसान टूट गए। एक एकड़ पर 85 हजार की लागत, पर मंडी में भाव मात्र 2–8 रु. किलो। 50 क्विंटल प्याज की कीमत मिली सिर्फ 40 हजार। नुकसान इतना कि किसानों ने मजबूरी में खेतों में ही प्याज पर कल्टीवेटर चलाया। किसानों का प्रश्न—“हमने क्या गुनाह किया यह जानकारी रविवार दोपहर 12 बजे की है