दलौदा: ग्राम बड़वन से सट्टा अंक लिखते हुए आरोपी ₹810 के साथ गिरफ्तार, अवैध लाभ कमा रहा था
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़वन से पुलिस ने आरोपी अर्जुन पिता राधेश्याम चंद्रवंशी उम्र 30 साल निवासी गांव बड़वन को अवैध रूप से सट्ट अंक लिखकर 810 रुपए के साथ पकड़ा गया है,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चार A पब्लिक गेम्बलिंग की धारा में केस दर्ज किया गया है,