कसिया: नवरात्रि में अद्भुत दर्शन, जहां सदियों से छत बनाने की मनाही है, भक्तों का ताता लगता है
कुशीनगर के कुड़वा दिलीप नगर स्थित प्राचीन कुलकुला देवी मंदिर नवरात्रि में श्रद्धालुओं का आस्था केंद्र बन जाता है। चारों ओर नदियों से घिरे इस मंदिर में देवी मिट्टी की दो पिंडियों में विराजमान हैं। पांडवों और श्रीराम पुत्र कुश की पूजा से जुड़ा यह धाम रहस्यमयी मान्यताओं के कारण भक्तों की भीड़ को आकर्षित करता है।