आलोट: कंसरे में सोयाबीन निकालते समय खेत पर हादसा, थ्रेशर में दुपट्टा फंसने से नाबालिग की मौत
Alot, Ratlam | Sep 27, 2025 ग्राम कंसेर में शनिवार को खेत पर सोयाबीन निकालते समय थ्रेशर मशीन में दुप्पटा आने से कंसेर निवासी 16 वर्षीय ज्योति पिता स्व. भंवरलाल जाट की मौत हो गई,वह खेत पर परिजनो के साथ सोयाबीन निकालने का काम कर रही थी,दोपहर करीब 3 बजे के लगभग अचानक उसका दुप्पटा थ्रेशर मशीन मे फस गया जिससे ज्योति क़े सर पर गंभीर चोट आई,परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहाँ डॉ ने मृत धोषित किया।