परसा: परसा प्रखंड में लगातार बारिश से किसानों की धान की फसल संकट में, कटाई पर असर
Parsa, Saran | Oct 31, 2025 परसा प्रखंड क्षेत्र मे लगतार हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.धान की फसल पूरी तरह पक चुकी है और कटाई का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन अचानक मौसम के करवट लेने से खेतों में खड़ी और कटाई की गई धान की फसल पर खराब होने का खतरा मंडराने लगा है. लगातार बारिश के कारण शुक्रवार के दोपहर 1 बजे खेतों में पानी भर गई है, जिससे कटाई का कार्य प्रभावित हो रहा है....