बेलक्षी पंचायत के मुखिया मृत्युंजय प्रसाद के निधन पर मातमपुर्सी करने पूर्व विधान पार्षद शुक्रवार की सुबह 11 बजे मोकिमपुर गांव पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया और हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुखिया के निधन से निजी स्तर पर दु:ख हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी आपके साथ है।