ओरछा निवासी आराधना सेमरिया का इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर चयन हुआ है। जिसके बाद उनकी सफलता को लेकर स्थानीय लोगों ने बधाइयां दी है तो वही इस दौरान आराधना ने अपने गृह नगर ओरछा पहुंचने पर उन्होंने बताया है कि 12वीं पास करने के बाद उन्होंने पासपोर्ट बनवाया और आवेदन किया और पांच राउंड का इंटरव्यू पास किया और म.प्र के बुंदेलखंड से अकेला चयन किया हुआ।