कन्नौज: कन्नौज जिले के तिलपई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन भगवान की बाल लीलाओं का किया गया वर्णन
कन्नौज जिले के तिलपई गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन सरस कथा वाचक दीक्षा किशोरी पांडेय ने कथा का अमृत रस सुनाते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की वाल लीलाओं का वर्णन किया। भक्त भगवान की लीलाओं की कथा सुनकर भावविभोर हो गए। कथा व्यास ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान ने गोवर्धन की लीला इन्द्रदेवता का अहंकार तोड़ने के लिए की थी।