गुना नगर: शहरी क्षेत्र में गोवंश का आतंक, बालाजी हॉस्पिटल के पास सांडों की लड़ाई में बाल-बाल बचे लोग
गुना जिले में आवारा गोवंश और सांडों के आतंक से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, वही गोवंश भी दुर्घटना का शिकार हो रहा है। 17 सितंबर की शाम को शहर के बीचो-बीच बालाजी हॉस्पिटल की मुख्य सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के दौरान लोग मुश्किल से बचे है। लड़ते सांडों के बीच एक बाइक सवार चपेट में आने से मुश्किल से बचा। लोगों बोले, नगर पालिका और प्रशासन कि बड़ी लापरवाही है।