मांडर: रैयत विस्थापित मोर्चा 19 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष करेगा धरना
Mandar, Ranchi | Sep 16, 2025 मंगलवार दोपहर दो बजे रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा 19 को घोषित धरना को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय डकरा में हुई वार्ता विफल रहा। बैठक में वार्ता विफल रहने के बाद कहा गया कि प्रबंधन ने धरना को लेकर वार्ता के लिए महाप्रबंधक कार्यालय में बुलाया गया था लेकिन मोर्चा ने कार्यालय में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता विफल रहा। एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने कहा कि एनके...