ललितपुर: जिजयावन में दबंगों ने एक व्यक्ति के साथ जमकर लाठी-डंडों से की मारपीट, धारदार हथियार से किया हमला, काटे नाक और कान
सदर कोतवाली क्षेत्र के जिजयावन गांव में दबंगो ने एक व्यक्ति के साथ जमकर लाठी और डंडों से मारपीट की है, पीड़ित व्यक्ति ने नामजद लोगों पर धारदार हथियार से नाक और कान काटने का आरोप लगाया है, पीड़ित ने बताया दबंगो ने जमकर मारपीट की है, जिससे पीड़ित का जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है, पीड़ित ने विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है।