सुल्तानपुर: सुल्तानपुर में वृद्ध को जिंदा जलाकर मारने का मामला, 90 प्रतिशत जलने से गई जान, भतीजा गिरफ्तार, इकलौता सगा बेटा फरार
वृद्ध मुन्नरलाल सरोज को जिंदा जलाकर मारने की गुत्थी चौबीस घंटे बाद भी नहीं सुलझी है। मृतक का भतीजा पुलिस कस्टडी में है, जबकि बेटा मोबाइल बंद किए है। पुलिस जमीन विवाद या अन्य वजहों पर जांच कर रही है।घटना शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की है, जहां रविवार रात 12:30 बजे 70 वर्षीय मुन्नरलाल को पेट्रोल डालकर जला दिया गया। परिजन पहले भदैया सीएचसी, फिर राजकीय म