मंडावर: मंडावर कृषि उपज मंडी रही बंद, पल्लेदार की हुई मौत
मंडावर कृषि उपज मंडी पल्लेदार की मौत हो जाने के कारण गुरुवार को बंद रही।पल्लेदार रामसिंह ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया कि पल्लेदार सोनू सिंह राजपूत की हृदय गति रूकने से मौत हो गई।जिस पर मंडी में व्यापार बंद रहा।मृतक के परिवार में दो नाबालिग बच्चे,माता-पिता व पत्नी हैं।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक का पाखर रोड शमशान में अंतिम संस्कार कर दिया।