बरेली: दीवाली पर बाजार गुलज़ार, मां लक्ष्मी का प्रिय फल इतना महंगा बिका, करोड़ों का हुआ कारोबार
बरेली में दिवाली पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। इससे पहले रविवार को भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। पूरे दिन खील, खिलौने, बताशा, झाड़ू और पान के पत्तों, लक्ष्मी-गणेश समेत फलों की खरीदारी के लिए लोगों को जेब ढीली करनी पड़ी। वहीं पूजन सामग्री के कीमतों के भाव में तेजी आई। मां लक्ष्मी का प्रिय फल शरीफा 100 से 130 रुपये प्रतिकिलो के बीच बिका।