बड़हरिया: हथिगाई गांव में मृतक दीपक की प्रेमिका अपने प्रेमी के घर रहेगी, वीडियो आया सामने
Barharia, Siwan | Sep 17, 2025 बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई गांव में मृतक दीपक कुमार की प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पर ही रहेगी।जिसका एक वीडियो बुधवार की दोपहर 130 बजे इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में प्रेमिका बता रही है कि हमलोग भागकर बहुत पहले ही शादी कर लिए है।मैं अब पूरी जिंदगी उनके घर ही बिताउंगी।ज्ञात हो कि 8 सितबंर की संध्या कुछ युवकों ने चाकू मारकर दीपक की हत्या कर दिये है।