मुनस्यारी: नन्ही परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर व्यापार संघ बंगा पानी ने दिया समर्थन अपील
नन्ही परी को न्याय दिलाने के लिए जारी संघर्ष में भागीदारी करने के लिए उद्योग व्यापार मंडल पिथौरागढ़ के आव्हान पर व्यापार संघ बंगापानी द्वारा आज गुरुवार लगभग 4:00 बजे समर्थन अपील , और रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के लिए व्यापार संघ द्वारा पूर्ण समर्थन किया गया और नन्ही परी को जब तक न्याय नहीं मिल जाता या अपराधी को फाँसी नहीं दी जाती है समर्थन दिया जाएगा।