हुज़ूर: आदतन अपराधी ने पड़ोसी के घर में लगाई आग, बाल-बाल बची 3 बच्चों की जान, घर और गृहस्थी जलकर खाक, आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधी ने मामूली विवाद के बाद पड़ोसी के ही घर को आग के हवाले कर दिया है। जिस घर के कमरे में आग लगाई गई वहां तीन बच्चे सोते थे। लेकिन गनीमत रही कि कमरे का कूलर खराब हो जाने की वजह से बच्चे घटना के दौरान वहां मौजूद नहीं थे। जिससे बच्चों की जान बाल-बाल बच गई है घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।