कासगंज: जिला न्यायालय ने गैर इरादतन हत्या के मामले में 4 दोषियों को सुनाई सजा, साथ में लगाया जुर्माना
ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत कासगंज पुलिस व अभियोजन की प्रभावी पैरवी से बुधवार को जिला न्यायालय में 4 लोगों को सजा सुनाई गई है। जिला न्यायालय ने थाना अमांपुर क्षेत्र के मारपीट व गैर इरादतन हत्या के मामले में चार आरोपियों को दोषी मानते हुए तीन-तीन साल के साधारण कारावास और पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई है।