कुम्भराज: कुंभराज खाद वितरण केंद्र पर टोकन वाले 1600 किसानों को खाद वितरण पूरा, 2 दिसंबर को नए किसानों को टोकन मिलेंगे
Kumbhraj, Guna | Dec 1, 2025 गुना के कुंभराज तहसील मुख्यालय पर स्थित खाद वितरण केंद्र पर 27 नवंबर को 1600 किसानों को बांटे गए टोकनों पर पारदर्शी तरीके से 1 दिसंबर तक 1600 किसानों को खाद का वितरण पूरा किया गया। मारफेड गोदाम कुंभराज प्रभारी संदीप मीणा ने 1 दिसंबर शाम को बताया, 2 दिसंबर को नए किसानो को तहसील में टोकन वितरण होगा। केंद्र पर टेंट पानी कुर्सियों की किसानो को व्यवस्था है।