झाडोल: सहकारी समिति पर खाद वितरण में अव्यवस्था, कड़ी ठंड में घंटों इंतज़ार करने को मजबूर सैकड़ों किसान
Jhadol, Udaipur | Nov 28, 2025 झाड़ोल स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर आज सुबह से ही खाद वितरण के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह 9 बजे का समय दिए जाने के बावजूद, संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं थे। कड़ी ठंड में दूर-दराज से आए सैकड़ों किसान और महिलाएं घंटों से जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हैं, जिससे उनमें काफी परेशानी और आक्रोश है।