करौं प्रखंड के आचार्य टोला, मंडल टोला, मुदी टोला, बनिया टोला, सिंह टोला एवं बाऊरी टोला आदि गाँवों की दर्जनों महिलाओं ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे प्रखंड कार्यालय पहुँचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि उराँव को आवेदन देते हुए जल मीनार से शुद्ध पेयजल की नियमित आपूर्ति की माँग की। महिलाओं ने आवेदन में कहा कि शुद्ध पेयजल के अभावउ में उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता ह