कुटुंबा: सिमरा के बैरांव में एक साथ उठी दो-दो अर्थी, सर्पदंश से महिला की मौत और युवक की दुर्घटना में गई जान
सिमरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरांव गांव में हृदय विदारक घटना घटी, जहां अलग-अलग घटना में महिला और युवक की मौत के बाद एक साथ दो-दो आर्थियां उठी। यह मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। पहली घटना बैरांव गांव में ही घटी, जहां कमरे में बेड पर सो रही महिला को विषैले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका मीना देवी उक्त गांव निवासी पिंकू राय की पत्नी थी।