हनुमना: मजदूरी के पैसों के विवाद में शराबी युवक ने लोहे के पाइप से किया हमला, हनुमना थाना क्षेत्र का मामला
Hanumana, Rewa | Nov 29, 2025 हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम बिरहा कन्हई में मजदूरी के पैसों को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति पर लोहे की पाइप से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है। फरियादी रामलाल कोल उम्र 40 वर्ष ने रिपोर्ट लिखाया है कि वह अपने भाई की दुकान के सामने आग ताप रहा था। तभी गांव का शंकरषण कोल शराब के नशे में आया और मजदूरी के पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा।