बस्सी: बस्सी चकपर में युवा नेता नरेश मीणा का किया गया स्वागत
Bassi, Jaipur | Sep 28, 2025 28 सितंबर रविवार शाम 4:30 बजे बस्सी क्षेत्र स्थित बस्सी चक जयपुर से दोसा जाते समय युवा नेता नरेश मीणा को 21 किलो की माला पहनकर भगत सिंह की तस्वीर भेंट का सम्मानित किया ।इस मौके पर महाराजा ग्लोबल विधि यूनिवर्सिटी के छात्र प्रतिनिधि भारत मीणा लोकेश चंदा विष्णु मीणा गुड्डा चक विकास शर्मा लसाडिया राधेश्याम गुर्जर सवाई माधोपुर अंकित अक्रिय सहित सैकड़ ने स्वागत ।