कुमारसैन: कुमारसेन उपमंडल के भरैड़ी धार में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, सवारियां बाल-बाल बचीं
कुमारसेन उपमंडल के भरैड़ी धार में आज सोमवार करीब 2:30 बजे चंडीगढ़ से थानेधार जा रही पिकअप भरैड़ी धार में संतुलन को जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की पिकअप में सवार सभी तीन लोग बाल बाल बच गए। उन्हें मामूली चोटे आई हैं।