दुमका: नेत्रहीन विद्यालय में बाबा परमजीत सिंह का जन्मदिवस मनाया गया
Dumka, Dumka | Sep 14, 2025 नेत्रहीन विद्यालय में मनाया गया बाबा परमजीत सिंह का जन्मदिवस दुमका। राधा स्वामी तरन तारण डेरा बाबा बग्गा सिंह के अनुयायियों ने सतगुरु बाबा परमजीत सिंह का जन्मदिवस दुमका के श्री अमड़ा स्थित नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर केक काटा गया और बच्चों को भोजन कराया गया। अनुयायियों ने बाबा के सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की सीख दी। कार्यक्रम