गोरखपुर के रामगढ़झील के (नौका विहार) में बड़ी संख्या में मछलियों के मरने से जल प्रदूषण और पर्यावरणीय खतरे को लेकर चिंता बढ़ गई है। बहाव के साथ मरी हुई मछलियां किनारे पर इकट्ठी हो गईं और सड़ने लगीं, जिससे झील के आसपास रहने वाले लोगों तथा यहां घूमने वाले पर्यटकों को तेज दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।दरअसल, झील के पानी में बढ़ी गंदगी,शैवाल (एल्गी) की वृद्धि