मझौलिया: चनायनबान पंचायत में एमएलसी सौरभ कुमार ने ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी की, उद्घाटन में शामिल हुए सैकड़ों किसान
मझौलिया। मंगलवार को दोपहर करीब 2:00 बजे चनायनबान पंचायत के अरनहवा गांव वार्ड नं. 10 में 200 फीट लंबी पीसीसी सड़क का उद्घाटन एमएलसी सौरभ कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सड़कें सबसे अहम होती हैं और इसके निर्माण को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं।