चंद्रपुर में पहली बार हुआ सामूहिक सर्व पितृ तर्पण का आयोजन, पितरों के प्रति उमड़ी आस्था
Sakti, Sakti | Sep 21, 2025 चंद्रपुर नगर में पहली बार सामूहिक सर्व पितृ तर्पण का आयोजन किया गया। मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद् इकाई चंद्रपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चंद्रपुर नगर के साथ डभरा से आए श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।