कलेर: बड़ी सोन नहर में किशोर लापता, विधायक महानंद सिंह ने गांव पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात
Kaler, Arwal | Sep 30, 2025 सकरी मसूदा गांव निवासी विनोद चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र छोटू चौधरी मंगलवार को मेंहदिया स्थित बड़ी सोन नहर में नहाने के क्रम में अचानक बहाव में लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अरवल विधायक महानंद सिंह और कलेर अंचलाधिकारी गांव पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।, वही गोताखोर के द्वारा खोजबीन जारी है।