स्लीमनाबाद: बीसीएम मशीन से डीप स्क्रीनिंग और ओवरहॉलिंग कार्य के चलते सलैया फाटक एक सप्ताह तक बंद रहेगा
रेल पथ की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीसीएम मशीन से डीप स्क्रीनिंग एवं ओवरहॉलिंग कार्य रेल प्रशासन के द्वारा सलैया फाटक में कराया जाना है यह कार्य आज 5 नवंबर से शुरू हो रहा है जिसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सहायक मंडल अभियंता ने कटनी उपमंडल के कार्यक्षेत्र अंतर्गत स्लीमनाबाद-डुंडी रेल खण्ड में स्थित सलैया फाटक बंद रहेगा