गुलाबगंज के जनपद सदस्य प्रतिनिधि सचिन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलाबगंज मंडी जो सिर्फ शुक्रवार को खोली जाती है वह शुक्रवार को भी पूरी तरह खुलेगी जबकि अमावस्या होने पर विदिशा की कृषि उपज मंडी बंद रहती है उन्होंने सूचना जारी करते हुए सभी कृषकों से हर शुक्रवार की तरह गुलाबगंज मंडी में आने की बात कही है। फप